निशुल्क नल कनेक्शन के नाम पर श्रेय लेने की होड़ में फैला रहे अफवाह
अनूपपुर। नगर परिषद बरगवा अमलाई की अध्यक्ष के तत्वाधान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा पेयजल निराकरण के लिए जगह-जगह पाइप लाइन के माध्यम से सभी वार्ड वासियों को इस भीषण गर्मी के चलते पेयजल मुहैया कराने का मुहिम संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में बड़ी तेजी के साथ चल रही है किंतु कुछ तथा कथित अपवाह जनित लोगों के द्वारा शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए झूठी वाह वाही और श्रेय लेने के लिए नित् नए हथकंडे प्रचार प्रसार के रूप में फैलाई जा रहे हैं इस प्रकार नगर परिषद क्षेत्र में किये जा रहे दुष्प्रचार को लेकर सीएमओ बरगवां अमलाई के द्वारा सार्वजनिक सूचना के माध्यम से जनहित में जारी किया गया है कि जिन्हें भी नल कनेक्शन लेना है उन्हें शासन के नियमानुसार पेयजल कनेक्शन का शुल्क जमा करते हुए रसीद लेनी है और निर्धारित मूल्य के आधार पर नल कनेक्शन की अमानत राशि रुपए 2000 हजार एवं कनेक्शन शुल्क₹500 जमा करने ही होंगे।
इन दिनों नगर परिषद के अंतर्गत दिए जल समस्या को लेकर कुछ अकर्मण्य लोगों के द्वारा जनता के बीच उन्हें गुमराह करने का प्रयास निरंतर जारी है उनके द्वारा पेयजल कनेक्शन लेने के लिए तीन प्रकार की श्रेणियां का स्वयं के द्वारा निर्धारण किया गया है उनके द्वारा जनता के बीच में यह बोला जा रहा है कि संपूर्ण नगर परिषद में निशुल्क जल प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रथम श्रेणी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निशुल्क कनेक्शन और दूसरी श्रेणी में मध्य वर्गीय परिवार के दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को₹500 सिर्फ कनेक्शन के देने होंगे और तृतीय श्रेणी में जो संपन्न लोग हैं उन्हें₹1000 कनेक्शन के देने का निर्धारण शासन के नियमों को नजरअंदाज करके स्वयं के नियम को फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है इस प्रकार ऐसी अफवाह और वेबुनियाद बातों को खंडन करते हुए नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा सार्वजनिक सूचना के तौर पर आदेश पारित किया गया है।