संपदा 2.0 के माध्यम से जिले का पहला दस्तावेज हुआ पंजीकृत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संपदा 2.0 को लॉन्च किया गया है,संपदा 2.0 लांच होने से लोगों को भूमि की खरीदी,बिक्री आदि के कार्यों को आसानी से किया जा रहा है, इसी कड़ी में संपदा 2.0 के माध्यम से पंजीयक कार्यालय शहडोल में शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पैलवाह निवासी रामकुमार मार्काें ने संपदा 2.0 के माध्यम से वसीयत नामा कराया,उप पंजीयक सुनील विश्वकर्मा ने बताया है कि संपदा 2.0 के माध्यम से अगर कोई पक्षकार रजिस्ट्री कार्यालय तक नहीं आ सकता है,वह अपने घर बैठे आईडी बनाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं,तथा जिओ टैली के माध्यम से संपत्ति सर्च की जाती है,इससे हर प्रॉपर्टी की जिओ टेली कर दी गई है,जिससे प्रॉपर्टी को छुपाया नहीं जा सकता,खसरा नंबर डालने पर जिओ टेली के माध्यम से पूरी जानकारी मिल जाती है, अन्य व्यक्ति के आने से रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u