



उमरिया -घुलघुली। देवलाल सिंह। उमरिया जिले के पनपथा बफर रेंज अंतर्गत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कल दिनांक 22 अक्टूबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर ओर पनपथा बफर रेंज की संयुक्त टीम द्वारा पनपथा बफर रेंज अंतर्गत असोढ़ ग्राम में छापामार कार्यवाही की गई और सुजीत डुमार के घर से जंगली सूअर का कच्चा और पका हुआ मांस जब्त किया गया। आरोपी सुजीत डूमर द्वारा बताया गया की उसने अपने साथियों के साथ खेत के नजदीक करेंट लगाकर 2 नग जंगली सूअरों का शिकार किया था। सबूतों और बयानों के आधार पर सुजीत के साथी मंजा प्रजापति को भी पकड़ा गया है और प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।