मध्य प्रदेश राज्य चैंपियनशिप में तीन कांस्य पदक जीते
– मोक्ष जैन मध्य प्रदेश राज्य का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। इंदौर जिले के अभय प्रशाल स्टेडियम में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित 68वीं मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त करते हुए एक बार फिर शिवपुरी जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया | शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक लवलेश जैन,अध्यक्ष दिनेश वर्मा सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि,शिवपुरी के प्रतिभाशाली टेबल टेनिस खिलाड़ी माधव कालरा,मोक्ष जैन व शिवाय खंडेलवाल की टीम ने अंडर 13 बॉयज वर्ग में क्वार्टर फाइनल में उज्जैन की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सेमी फाइनल में भोपाल की टीम से हुए एक कड़े मुकाबले में हार जाने के कारण टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा | बॉयज अंडर 15 वर्ग में यश गोयल,माधव कालरा व जिज्ञांश जैन की टीम ने क्वार्टर फाइनल में सागर की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया सेमीफाइनल में इस वर्ग की विजेता टीम इंदौर से संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार जाने के कारण टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा | गर्ल्स अंडर 17 वर्ग में निराली गुप्ता ,साक्षी कश्यप व जानवी कुशवाह की टीम ने जबलपुर की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया | शिवपुरी की टीम सेमीफाइनल में इस वर्ग की विजेता इंदौर की टीम को हरा नहीं सकी और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा | शिवपुरी के संभव अरोरा ने भी अंडर 11 बॉयज वर्ग में बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया, किन्तु क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी उज्जैन के आरव जैन से बहुत ही नजदीकी मुकाबले में 3-2 से हार जाने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश करने से वंचित रह गया | शिवपुरी के ईस्टर्न हाइट्स स्कूल के कक्षा 4 के 9 वर्षीय छात्र मोक्ष जैन ने पूरी प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार व आकर्षक खेल का प्रदर्शन करते हुए, सभी उपस्थित खेल प्रेमियों का दिल जीते हुए, राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप का बहुत ही प्रतिष्ठित अवार्ड जीतने में सफलता प्राप्त की | उसे मध्य प्रदेश राज्य का उभरता हुआ सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी घोषित कर मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा शानदार ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया | शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियां पर शिवपुरी जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी , स्पोर्ट्स ऑफिसर केके खरे शिवपुरी के समस्त खेल प्रेमियों व सभी पत्रकार बंधुओ द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी हैं |







