–आबकारी विभाग की कार्रवाई
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में अवैध शराब कारोबार को लेकर आबकारी विभाग द्वारा शनिवार को वृत्त करैरा में बड़ी कार्यवाही की गई। कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में वृत्त करैरा में वृत्त प्रभारी गौरव कुमार कोल द्वारा कार्रवाई की गई।
करैरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम छितरी में दबिश देकर मौके से 61.2 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब ज़ब्त किया गया। आरोपिया नेहा कंजर को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) 34 (2) एवम 49 (क ) का प्रकरण दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया व जेल पहुंचाया गया। इस संपूर्ण कार्यवाहियों में वृत्त प्रभारी गौरव कुमार कोल आबकारी आरक्षक गिर्राज, सतीश, डोंगर सिंह, डाल सिंह एवम सैनिक गीता का सराहनीय योगदान रहा।








