अमरकंटक/ अमरकंटक की पावन धरा मां नर्मदा के निर्मल जल से अभिसिंचित वह भक्ति परक स्थान है, जहां ऋषि मुनियों ने गूढ़ तपस्या की है और इस स्थान को अपने तपोबल से सुसज्जित किया है, लेकिन वर्तमान रसूखदारों ने जिस प्रकार से इस पावन धरा को अपने अनैतिक कार्यों के लिए दुरुपयोग करना प्रारंभ किया है, वो दिन दूर नहीं, जब सब कुछ विनाश की ओर अग्रसर हो जाएगा। अनूपपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला मीडिया प्रभारी तरुण शर्मा ने तीखे अंदाज़ में कहा कि अमरकंटक की भूमि पर मां नर्मदा के आंचल में एक बेटी को आत्महत्या के लिए स्थिति तक पहुंचाना इस पावन धरा का अपमान है और इसका दुष्परिणाम उन समस्त कारकों और उन समस्त अकर्मण्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भोगने के लिए तैयार रहना चाहिए, जो ऐसी स्थितियों के जिम्मेदार है ।
आखिर अलीगढ़ निवासी उस बेटी की मौत के पीछे क्या ऐसा गहन रहस्य है, जो कि मृतिका के मृत शरीर को उसके जन्मस्थली की धरा भी नसीब नहीं हुआ? अनूपपुर जिले में इन दिनों अलीगढ़ निवासी एक बेटी की रहस्यमयी मौत को लेकर चर्चाएं तेज हो चली हैं। सूत्रों की मानें तो नए साल
की शुरुआत के साथ ही 19 वर्षीय युवती की अमरकंटक रिसोर्ट में हुई मौत ने कई गूढ़ सवाल खड़े कर दिए है। एक ओर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है लेकिन दूसरी ओर घटनाक्रम से जुड़े कुछ तथ्यों और क्षेत्र में फैल रही कानाफूसी कहीं न कहीं संशय को जन्म दे रही है। उक्त मामले की सूचना पर अमरकंटक पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के आने पर उसका यहीं अंतिम संस्कार किया गया। पी एम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही बाकी रहस्यों का पर्दाफाश हो सकेगा। हालांकि घटना से पहले की रात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई कि 31 दिसंबर की रात करीब 11 बजकर 42 मिनट पर मृतिका को रिसॉर्ट से बस स्टैंड की और जाते हुए देखा गया था। बताया जा रहा है कि उसके दो युवक उसके आगे और दो पीछे चलते हुए नजर आए जैसे किसी प्रकार की निगरानी हो रही हो। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि युवती राह चलते वाहनों को रोकने का प्रयास कर रही थी, मानो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हो। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ निवासी मृतिका अमरकंटक घूमने के लिए आई हुई थी और कपिलधारा मार्ग स्थित
अमरकंटक रिसॉर्ट के कमरे नंबर-4 में
ठहरी हुई थी। 1 जनवरी को सुबह जब कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो खिड़की से झांकने पर युवती का शव सीलिंग फैन से लटका मिला। क्षेत्र में यह सवाल तेजी से तैर रहा है कि यदि पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल और डिजिटल सी सी टी वी फुटेज खंगालने का प्रयास करे तो तीर और स्पष्ट निशाने पर लग सकता है? उक्त मामले में पुलिस, डॉक्टर और प्रशासन
की त्वरित सक्रियता को लेकर भी तरह- तरह की राय सामने आ रही है। मृतिका के परिजनों के अमरकंटक पहुंचने से लेकर आगे की प्रक्रियाओं तक के घटनाक्रम पर भी लोगों के बीच सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट तथा अन्य तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी, लेकिन मां नर्मदा की पवित्र नगरी में एक बेटी को आखिर आत्महत्या के लिए क्यों विवश होना पड़ा, यह बड़ा सवाल है?
उक्त मृतिका की मौत आत्महत्या है या हत्या? क्या इस मौत के पीछे छिपी है कोई रहस्यमई कहानी? अब ये पुलिस की जांच और अन्य तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर ही स्पष्ट हो सकेगा।







