मकान के आगे मनमाने ढंग से अतिक्रमण करके बना दिया छज्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 शंकर कॉलोनी में अवैध निर्माण का मामला

शिकायतकर्ता न सीएमओ सहित एसडीएम को की शिकायत लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई

शिवपुरी।  रंजीत गुप्ता। शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 के शंकर कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण करते हुए दूसरे व्यक्ति के घर के आगे ही छज्जे का निर्माण कर लिया। नियमों को ताक पर रखकर अतिक्रमण किए जाने का यह मामला चर्चा में है। शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में नगर पालिका सीएमओ और शिवपुरी एसडीएम से शिकायत की गई लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने इस मामले में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शिकायत की है।
शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 शंकर कॉलोनी के रहने वाले विनोद योगी पुत्र स्वर्गीय राम दास योगी ने बताया कि उनका पैतृक मकान वार्ड क्रमांक 9 शंकर कॉलोनी में है। अपनी शिकायत में विनोद योगी ने बताया कि उनके पैतृक घर है जिसकी विधिवत रजिस्ट्री है लेकिन यहां पर पड़ोसी जैन परिवार द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। उनके पैतृक मकान के आगे दरवाजे के आगे छज्जा निर्माण किया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है।
विनोद योगी ने बताया कि हमारे घर के आगे नियमों को ताक पर रखकर जैन परिवार द्वारा ऊपरी मंजिल पर अवैध निर्माण कर छज्जा बनाया जा रहा है और उनके घर के दरवाजे को बंद किया जा रहा है जिससे प्रार्थी की रोशनी व हवा सब बंद हो जाएगी।
इस समय अवैध निर्माण की शिकायत उन्होंने सीएमओ नगर पालिका और एसडीएम शिवपुरी से की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में शिकायतकर्ता का कहना है कि छज्जा बनाकर उनके घर के दरवाजे को बंद किया जा रहा है जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाएगी। इस मामले में शिकायतकर्ता ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कड़ी कार्रवाई के लिए शिकायत की है।