अभियान के दौरान संयुक्त दल द्वारा की कार्रवाई से मचा हड़कंप
– दो दिन में 25 से ज्यादा स्थानों से भरा सैंपल
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में मिलावट के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में दीपावली सहित अन्य त्यौहारों को देखते हुए मिलावट के खिलाफ अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त टीम बनाकर विभिन्न खानपान की दुकानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी संयुक्त दल ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन स्थानों पर कार्रवाई की। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, पुलिस विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए विभिन्न खान पान सामग्री विक्रेताओं, मिठाई विक्रेताओं की दुकानों से सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। इसके अलावा नापलौत विभाग द्वारा खान पान सामग्री के पैकेट व अन्य सामानों का बजन भी चेक किया जा रहा है।
कार्रवाई से हड़कंप मचा-
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और एसडीएम उमेश कौरव के निर्देश पर शहर में बुधवार को राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, पुलिस विभाग की टीम कई जगह से सैंपल लिए। इस दौरान तहसीलदार अजय कुमार परसेंडिया, फूड इंस्पेक्टर विष्णु दत्त शर्मा, खाद्य अधिकारी गौरव कदम, नापतौल अधिकारी आरके चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में भी सैंपलिंग की कार्रवाई जारी है। यहां पर फूड इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा द्वारा लगातार सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है। जिले में दो दिन में करीब 25 से ज्यादा स्थानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने बताया है कि सैंपलिंग कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। जिन विक्रेताओं के सैंपल फैल होते हैं उन पर कार्रवाई करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि बीते एक वर्ष में 18 लाख रुपए जुर्माने लगाने की कार्रवाई की जा चुकी है।
चलित प्रयोगशाला भी चलाई-
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि जिले में मिलावट को रोकने के लिए करवाई जा रही है इसके अलावा आमजन को मिलावट की जानकारी देने के लिए चलित प्रयोगशाला भी जिले में चलाई जा रही है। 21 से 25 अक्टूबर तक विभिन्न तहसील मुख्यालय पर चलित प्रयोगशाला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि मिलावट से किस तरह सावधान रहे।