उमरिया। देवलालसिंह। -उमरिया जिले अंतर्गत अनंत विभूषित पूज्यपाद भगवत स्वरूप श्री 1008 श्री संत शरण जी महाराज की पावन तपोस्थली में संस्कृत भारती मध्यप्रदेश के द्वारा स्वामी संत शरण संस्कृत विद्यापीठ हनुमंत कुंज आश्रम शिवपुरी छपडौर(मानपुर)में साप्ताहिक संस्कृत शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसका भव्य शुभारंभ जगद्गुरु स्वामी सियाराम शरण जी महाराज की गरिमामई उपस्थिति में आज दिनांक 22अक्टूबर को वृहद आयोजन के साथ किया गया जिसका समापन आगामी 27अक्टूबर को होगा।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कीर्ति कुमार प्रांत मंत्री-संस्कृति भारती मध्यप्रदेश उपस्थित रहे,बता दें कि इस संस्कृत शिविर का संचालन संतोष त्रिपाठी रीवा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वय डॉ श्यामचंद्र शर्मा एवं बृजमोहन प्रसाद गौतम के द्वारा किया जाएगा जिसके संचालन में प्रमुख रूप से उप-प्राचार्य जयप्रकाश जी,वरिष्ठ शिक्षक रामनरेश तिवारी,सुनील द्विवेदी राहुल द्विवेदी,विजय तिवारी, परमानंद तिवारी,अंकित चतुर्वेदी आदि संस्कृत के विद्वान सहभागी रहेंगे।आयोजकों ने बताया कि संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ये शिविर संचालित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में क्षेत्र के एकमात्र संस्कृत विद्यापीठ श्री हनुमंत कुंज आश्रम में इसका संचालन किया जा रहा है।