अनूपपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवहरा के छात्र ने किया राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवहरा के छात्र ने किया राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन

खंडवा, मध्यप्रदेश – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवहरा के कक्षा आठवीं के छात्र तेज प्रकाश बैग एवं सतीश यादव ने 68वीं शालेय राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता खंडवा जिले में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में तेज प्रकाश बैग का चयन राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए अंडर-14 कैटेगरी में हुआ है, जो विद्यालय और जिले के लिए गर्व की बात है।
सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक एवंविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह शेखावत , प्रधानाध्यापक श्री राम लखन मिश्रा और क्रीड़ा प्रभारी श्री विश्वास राज शुक्ला ने दोनों छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
जिला क्रीड़ा प्रभारी श्री शेख खलील कुरेशी एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री उपेंद्र मिश्रा और श्री सलीम सिद्दीकी का इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके समर्थन और सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं होती। इसके पूर्व 2023 में विद्यालय के छात्र सागर बैगा एवं तेज प्रकाश बैगा ने भी राष्ट्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।

विद्यालय परिवार ने तेज प्रकाश बैगा के आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है और सभी छात्र एवं शिक्षक गर्वित महसूस कर रहे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवहरा के समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी है।