पेड़ मे लटका मिला युवक का शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया। देवलाल सिंह। ग्राम पंचायत कठई के टिकुरी टोला का रहने वाला गोविंद यादव का शव घर से दूर पेड़ से लटका मिला । सिविल लाइन भरौली चौकी प्रभारी ब्रजकिशोर गर्ग से मिली जानकारी अनुसार प्रथम दृष्ठया आत्मा हत्या प्रतित हो रहा है ।

चौकी प्रभारी ने बताया की परिजनों के कथन अनुसार मृतक घर परिवार से परेशान था एवं मृतक पैर से विकलांग था उसका एक पैर नहीं था उसका एक पैर नकली था उसको जीवन यापन करने एवं परिवार का भरण पोषण करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। वह किसी प्रकार का काम धंधा भी नही कर पा रहा था जिससे परेशान होकर वह मौत को गले लगा लिया ।मृतक का शव पंचनामा कर जिला अस्पताल मे पी एम के लिए भेजा गया जहां पी एम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया गया है

मृतक ने आत्म हत्या की या कोई साजिस का शिकार हुआ यह पुलिस जांच मे ही साफ हो पायेगा
गोविंद यादव की मौत किन परिस्थियों मे हुई इसकी सघनता से पुलिस विवेचना कर रही है ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u