एचएफ नस्ल की गाय ने जन्मे दो जुड़वा बच्चे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर। अनूपपुर जिले के नगर परिषद वरगवां के अमलई निवासी पशुपालक रंजू पुरी के यहां एच,एफ,नस्ल की गाय का कृत्रिम गर्भाधान(A,I,) के माध्यम से किए गए गर्भाधान से 22 अप्रैल को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमे एक बछड़ा तथा एक बछिया है जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ स्थिति में है।

इस संबंध में उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विकास अनूपपुर डॉक्टर ए,पी,पटेल ने बताया कि पशु पालन विभाग द्वारा पशु संरक्षण तथा पशु संवर्धन के तहत पशुओं का उपचार,टीकाकरण बधियाकरण आदि के साथ पालतू गाय,भैंस का कृत्रिम गर्भाधान (A,I,) कराया जा रहा है जिसके तहत प्रेग्नेंट पशु मालिक रंजू पुरी की एस,एफ, नस्ल की गाय का भी कृत्रिम गर्भाधान(A,I,) कराया गया रहा जिसने 22 अप्रैल को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिसमें एक बछड़ा एवं एक बछिया का जन्म हुआ है गाय तथा जन्मे दोनों बच्चे स्वस्थ स्थिति में है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u