नवोदय विद्यालय में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पर्यावरण संरक्षण/वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य डाॅ एस के राय के मार्गदर्शन व नेतृत्व में दिनांक 25/7/24 को शिक्षा मंत्रालय एवं नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण तथा नई शिक्षा नीति के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर प्राचार्य महोदय , शिक्षकगण एवं छात्र- छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृहद मात्रा में फलदार एवं औषधीय पौधे लगाए गए । विद्यालय के संगीत शिक्षक शेख वाहिद एवं छात्र- छात्राओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु गीत प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा संदेश देते हुए कहा गया कि हम सबको इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर ‘एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम की जानकारी जन- जन तक पहुंचाना चाहिए । इस हेतु हमे पेड़ ‘लगाकर उसकी सेवा करनी चाहिए जिसका आह्वान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र -छात्रा उपस्थित थे ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u