गड्ढों में शहर की सड़कें, बड़े पुल पर कांग्रेसियों ने किया आंदोलन कलेक्टर की गाड़ी रोक कर बताई समस्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खंडवा कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद भी अधिकारी नहीं भर पा रहे गड्ढे

खंडवा। मनीष गुप्ता। शहर का एकमात्र पुल जिस पर शहर की जनता का आवागमन होता है वह अब बरसात में जर्जर हो चुका है पल के ऊपर जॉइंट खुल गए हैं और बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं सरिया निकल चुकी है बड़ी दुर्घटनाएं आए दिन होती है कई बार आंदोलन से लेकर जनसुनवाई तक में आवेदन दिए जा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई आज महिला कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर कांग्रेसियों को लेकर बड़े पुल के गड्ढे भरने को लेकर एक रैली निकाली और बड़े पुल पहुंचकर

गड्ढे मैं फूल डाले गए महिला कांग्रेस रचना तिवारी ने बताया कि खंडवा शहर के जनप्रतिनिधि अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर सो गए हैं आए दिन बड़े पुल पर दुर्घटनाएं हो रही है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं लेकिन इस और किसी भी नेता और नगर निगम के कर्मचारी पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों का ध्यान नहीं जाता कई बार आंदोलन किया जा चुके हैं आज बड़े पुल पर ही गढ़ों में फूल बरसाए गए, वहीं से गुजर रहे खंडवा कलेक्टर अनूप सिंह को रोक कर पूरी समस्या बताई उन्होंने अधिकारियों को फोन पर निर्देश देकर जल्द से जल्द बड़े पुल के गड्ढे भरने के निर्देश दिए हैं देखे देखे हैं कितना समय और लगता है इन गड्ढे को भरने में लेकिन यदि यह गड्ढे नहीं भरे जाते तो आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे
वहीं इस मामले को लेकर कलेक्टर और कांग्रेसियों के बीच में काफी नोक झोंक भी हुई वहीं महिला कांग्रेस ने कलेक्टर को निकली हुई से एल लोहे की सरिया भी बताई की पुल पर किस प्रकार गड्ढे हैं और उन गड्ढे में सरिया निकलने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है कलेक्टर ने तुरंत फोन लगाकर अधिकारियों को निर्देश दिया और फटकार भी लगे मौके पर ही वही कलेक्टर अनूप सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहां की पल पर जो गड्ढे हुए हैं उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि जल्द से जल्द से भरा जाए लेकिन लगातार बारिश होने के कारण यह समस्या बनी हुई थी लेकिन जल्दी ही आज शाम को मीटिंग लेकर समस्त अधिकारियों को निर्देश देकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां-जहां बड़े गड्ढे निर्मित हुए हैं उन्हें भरने के निर्देश दिए जाएंगे, इस अवसर पर कई पार्षद साथी और
प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता सकरगाए,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना तिवारी,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता पालीवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष देवबाला शर्मा, मीना वर्मा, अर्चना बलराम वर्मा, कामिनी मंडलोई, मुमताज बी सुनीता रायकवार, रूपा कास्डेकर ,मीनू मंडलोई, सुधा पालीवाल, भाग्य श्री वर्मा, मीरा सोनी ,मंजुला पाराशर, कंचन दशोरे ,आलोक रावत ,अय्यूब लाला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u