एमपी-गुजरात बार्डर पर कार से बरामद हुई 44 किलो चांदी और लाखो रुपए नकदी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

झाबुआ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात एमपी बार्डर पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। इसी चेकिंग में पिटोल बार्डर पर चेकपोस्ट पर एक कार से पुलिस को भारी मात्रा में चांदी और लाखो रुपए नकदी बरामद हुए है। यह कार्यवाही एसपी पद्म विलोचन शुक्ल और कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश पर की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात 11 बजे के दरमियान कार (RJ 05 Cc 5226) में सीट के बीच में 13 लाख 39 हजार नगदी एवं 44 किलो चांदी का परिवहन करते हुए पकड़ी गई। एफएसटी ओर एसएससी टीम के साथ पिटोल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह चांदी एवं नगदी पकड़ी गई। फिलहाल कार्यवाही जारी है। बताया जा रहा है कि राकेश पिता महिपाल सोनी निवासी बांसवाड़ा (राजसथान) द्वारा यह चांदी और नकदी ले जाई जा रही थी।

Leave a Comment