अनूपपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक बालिका से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 3 मार्च 2024 को 17 वर्षीय नाबालिक बालिका कुमारी सोनम ( परिवर्तित नाम) के द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि जितेंद्र राठौर पिता लालजी राठौर उम्र करीब 23 साल निवासी ग्राम हर्री थाना कोतवाली जिला अनूपपुर के द्वारा दोस्ती कर शादी का झांसा देकर एक से अधिक बार दुष्कर्म किया है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक दयावती मरावी द्वारा तत्परता पूर्वक नाबालिक बालिका की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 119 / 24 धारा 342, 376, 376 (2 N), 294, 323, 506 भारतीय दंड विधान एवं धारा 3/ 4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम ( पाक्सो एक्ट ) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर की टीम के द्वारा दुष्कर्म के आरोपी जितेंद्र राठौर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया गया है।