श्रावण सोमवार को नर्मदा जल लेकर जालेश्वर धाम में करेंगे जलाभिषेक
अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में श्रावण मास के चौथे एवं अंतिम सोमवार के अवसर पर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में रविवार 03 अगस्त को प्रातः 10 बजे शंकर मंदिर राजेंद्रग्राम मंदिर से बाबा भोलेनाथ की दिव्य एवं भव्य पदयात्रा कांवड़ियों के साथ प्रारंभ होगी । यह यात्रा विभिन्न ग्रामो से होते हुए अमरकंटक पहुंचेगी , जहां मां नर्मदा मंदिर में दर्शन के बाद नर्मदा कुंड से पवित्र जल लेकर सोमवार को जालेश्वर धाम जाएगी ।
सुबह 10 बजे शंकर मंदिर राजेंद्रग्राम से रथ व कांवड़ यात्रा का होगा शुभारंभ जो कि पोड़की में रात्रि विश्राम होगा ।
सुबह 6 बजे पदयात्रा के माध्यम से चलकर अमरकंटक नर्मदा मंदिर पहुंच पूजन अर्चन बाद कांवड़ियों में जल भर कर जालेश्वर धाम पहुंच बाबा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा ।
जलाभिषेक के पश्चात भंडारे का आयोजन और प्रसाद वितरण।
विधायक की अपील
विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की है ।