– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस के कार्यक्रम को एनआईसी कक्ष में किसानों ने सुना
– पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण हुआ
– किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा यह सम्मान निधि खेती किसानी के काम आएगी
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बनारस में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण किया। इस दौरान शिवपुरी में भी किसानों ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुना। शिवपुरी के कलेक्ट्रेट कार्यालय में एनआईसी कक्ष में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बनारस में आयोजित कार्यक्रम को सुना गया।
इस दौरान शिवपुरी जिले के किसानों के लिए भी सिंगल क्लिक के माध्यम से इस राशि का वितरण किया गया।
शिवपुरी जिले के 2 लाख 93 हजार 791 लाभार्थी किसानों को 58.75 करोड रुपए की राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। शिवपुरी के एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन कार्यक्रम को किसान जन मौजूद रहे। इस मौके पर जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव और शिवपुरी जनपद पंचायत की अध्यक्ष किरण रावत सहित जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।