होटल धनश्री पैलेस मे अयोजित हुआ सावन महोत्सव
सुंदर नाट्य प्रस्तुति “विवाह एक अटूट बंधन की रखी गई थीम
अनूपपुर। भगवान शिवजी के सावन मास में जहां पूरा देश भक्तिमय होता है वहीं अनूपपुर की महिलाओं द्वारा भी इस मास को पूरे हर्षौल्लास से सावन महोत्सव जैसे मनोरंजक कार्यक्रम कर मनाया जाता है लगातार 6 वर्षों से सफल कार्यक्रम करते हुए इस वर्ष भी समाज के हर वर्ग की महिलाओ द्वारा शानदार कार्यक्रम सावन महोत्सव 2025 का आयोजन होटल धनश्री पैलेस मे रखा गया जिसमे सैकड़ो महिलाओ द्वारा सुंदर नाट्य प्रस्तुति “विवाह एक अटूट बंधन ” की थीम के साथ समपन्न किया गया। जिसमे सर्वप्रथम सारी महिलाओ का स्वागत वंदन कार्यक्रम की आयोजक अन्नपूर्णा शर्मा व पूजा खंडेलवाल द्वारा कर एवं वरिष्ठ महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यकम का आकर्षण शिवभजन व सावन के गीतों पर महिलाओ द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसमे रमा मिश्रा, सरिता खेमका, श्रद्धा खेमका,नीतू खेमका, पूनम खरे, गीत शिवहरे, अरुणा साहू, पारुल अग्रवाल,दीप्ती चौहान, सोनम गुप्ता , सुरेखा गुप्ता द्वारा संगीत के साथ शिवमहिमा कि प्रस्तुति दी एवं सावन की सुंदर कविताओं ने तो मन ही मोह लिया जिसमे संगीता अग्रवाल, नीलम गुप्ता, अलका जायसवाल, स्मिता गुप्ता, स्वाति गुप्ता, पल्लवी अग्रवाल, शालू अग्रवाल सरस्वती ताम्रकार ने शानदार डांस की प्रस्तुति दी ग्रुप डांस के साथ सुंदर डांस कि प्रस्तुतियों में पायल अग्रवाल, मंजू द्विवेदी, अंजना खेमका, वंदना अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, लक्ष्मी खेड़िया, मोना ताम्रकार, रति गुप्ता, सोनल सिन्हा, ज्योति नंदा, खुशबु अग्रवाल, स्वेता सोनी ज्योति शिवहरे, शिवानी अग्रवाल, ज्योति सोनी ने खूबसूरत छटा बिखेर कर कार्यक्रम का आकर्षण अपनी ओर कर लिया जिसकी सभी ने प्रशंसा कि कार्यक्रम मे भगवान कि महिमा का नाट्य मंचन कर कल्याणी सोनी, रंजीता तोमर, श्वेता नामदेव, ऋचा नामदेव, भानुप्रिया सिंह, मीना सिंह, रश्मि पाण्डेय, ममता गुप्ता, प्रेमा गुप्ता, दीप्ती गुप्ता, सुनैना मिश्रा द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन अन्नापूर्णा शर्मा एवं पूजा खंडेलवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार, प्रदर्शन डॉ सरोज पाण्डेय द्वारा किया गया कार्यक्रम पुरे अनूपपुर मे भक्तिमय बनाने मे सभी महिलाओ द्वारा लगभग 1 माह से तैयारी कर अपनी प्रस्तुति दी गई