जिले के कोलारस, बदरवास, रन्नौद में जल भराव से जनजीवन प्रभावित–
अटल सागर मणिखेड़ा डैम के भी आठ गेट खोले गए
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में इस समय झमाझम बारिश का दौर जारी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में जिले में निकली सिंध नदी में उफान आने के बाद कोलारस व बदरवास क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के कोलारस और बदरवास कई गांव भारी बारिश के कारण जलमग्न की स्थिति में देखे गए हैं। सिंध नदी में पानी बढ़ने के बाद इस नदी पर बने अटल सागर मणिखेड़ा डैम के पहले चार गेट, बाद में छह गेट और इसके बाद आठ गेट खोलकर 4500 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान चलाकर बचाई जान-
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले इम्लावदी गांव में पानी के तेज बहाव में फंसे ग्रामीण रामदयाल पाल उम्र 58 वर्ष का एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। इसके अलावा रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सजाई गांव में पानी मे फंसे एक ही परिवार के तीन लोगों का एसडीआरएफ की टीम सफल रेस्क्यू कर उन्हें जलभराव वाले स्थान से बाहर निकाला। इस दौरान एसडीआरएफ टीम ने राघवेन्द्र केवट उम्र 32, प्रीति केवट उम्र 30, प्रियंका केवट उम्र 6 साल को निकाला।
कई गांव व स्कूल पानी में डूबे-
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के झड़ी गांव में तेज बारिश के चलते गांव में पानी भर गया। जिले बदरवास थाना क्षेत्र के बराई रोड बदरवास रेलवे क्रॉसिंग की पुलिया पानी में पूरी तरह से डूब गई जिसके कारण इस मार्ग पर दोनों ओर से रास्ता बंद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि शिवपुरी-गुना रेलवे लाइन पर बनाए गए यह अंडरब्रिज लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। यहां पर बारिश का पानी भर जाता है और आज की तेज बारिश में तो पूरे अंडरब्रिज डूब गए। बदरवास के ग्राम पंचायत लालपुर में कई घरों में पानी भर गया जिससे ग्रामीणों को नुकसान हुआ है। बदरवास के ही संदीपनी उत्कृष्ट विद्यालय में पानी भर गया जिससे कारण यहां के शिक्षक व ग्रामीणों ने पांच फिट भरे पानी से बच्चों को बाहर निकाला। ऐसे ही हालता रन्नौद में भी देखे गए।
सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित –
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी बारिश का दौर जारी है और निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति देखी गई जिसके कारण लोग परेशानी में आ गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग के द्वारा अत्यधिक बारिश को देखते हुए 30 जुलाई को जिले के समस्त विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।