अनूपपुर: चँद लोगों के साथ, खुद का विकास, बाकी गाँव को बर्बादी की सौगात, मौहरी की यही दास्तान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चँद लोगों के साथ, खुद का विकास, बाकी गाँव को बर्बादी की सौगात, मौहरी की यही दास्तान

फर्जी हाजिरी का खेल सरपंच सचिव के आगे सब फेल

अनूपपुर। सोन मौहरी शासन भले सबका साथ, सबका विकास का नारा लगाए, लेकिन सकौला में यह नारा बदल चुका है, चँद लोगों का साथ, खुद का विकास, बाकी गाँव को बर्बादी की सौगात यह पंचायत अब योजनाओं की नहीं, घोटालों की प्रयोगशाला बन गई है, टूटी सड़के, अधूरे तालाब, और सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज झूठे काम यहीं, यहां की पहचान और हैरानी की बात यह नहीं कि ये सब हो रहा है, हैरानी यह है कि सब कुछ जानते हुए भी शासन-प्रशासन आँख मूंदे बैठा है। तत्काल में ही काम सीसी रोड कार्य निर्माण शुरू किया गया था। 13.6 2025 को श्री राम तिवारी के घर से विश्वनाथ सिंह के घर तक सीसी रोड का निर्माण पूरा हो गया 27.6.2025 लेकिन इंजीनियर महाक्लर्क और रोजगार सहायक कमलेश राठौर और सरपंच उपसरपंच सचिव पाची मीली भगत सिंह काम बंद होने के बाद भी

फर्जी मास्टर रोल निकाल कर हाजिरी भर रहे हैं और जो मजदूर काम किए हैं उनको 200 के दर से पैसा मिलता है और जो घर बैठे फर्जी हाजिरी लेते हैं उनका तो अच्छा है और इंजीनियर मैडम घर बैठे मूल्यांकन किया जा रहा है काम जब शुरू हुआ और खत्म हुआ तो इंजीनियर को पता नहीं लेकिन घर बैठे मूल्यांकन कर रही है कमीशन के तौर पर यह बात करने में बताई भी काम खत्म शुरू का जानकारी हमे नहीं है लेकिन उनके द्वारा मूल्यांकन जारी है।

कहना यह है जिनके फर्जी भरते हैं उनसे

कमीशन लिया जाता है सवाल यह उठता है कि जो व्यक्ति कभी काम में नहीं गया उनका फर्जी हाजिरी भरा जा रहा है और हजारों लगाए पैसों से बंटवारा पाँचो लोग कर रहे हैं और यह हाजिरी किस लिए ड्रा जा रहा है और जो घर बैठे हैं उनका और जो काम कर रहे हैं उसका पैसा काट रहे हैं और इंजीनियर मैडम मौके पर कभी नहीं आईं मूल्यांकन तो मजदूर को कहना है जो काम नहीं करते उनका तो चलना है जितना पैसा मिल उतना बहुत है लेकिन हम लोग काम करते हैं तो हमारा पैसा कट रहा है और फर्जी भरकर पैसा यह लोग बांट रहे हैं।