सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती,व्यापारियों से किया गया सहयोग का आग्रह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक में नगर परिषद एवं समाजसेवी संस्थान का संयुक्त अभियान

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद एवं समाजसेवी संस्थान अनूपपुर के संयुक्त तत्वावधान में नगर के व्यापारिक बंधुओं को सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लास्टिक पॉलिथीन तथा 100 माइक्रोन से अधिक की पॉलिथीन पन्नियों का उपयोग न करने की कड़ी सलाह दी गई । सामग्री के लेन-देन में ऐसे घटिया एवं अमानक स्तर के प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण और जन-जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है ।
अभियान के दौरान व्यापारियों से यह भी अपील की गई कि प्लास्टिक बोतलों , डिस्पोजल एवं अन्य प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग न करें और न ही किसी को करने दें । नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि 100 माइक्रोन से अधिक की पॉलिथीन थैली का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है और इसके उल्लंघन पर वैधानिक कार्रवाई , चालान या प्रकरण पंजीबद्ध किया जा सकता है ।
स्वच्छ, शुद्ध और पवित्र अमरकंटक का लक्ष्य
अभियान दल ने दुकानदारों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और कपड़े के झोले के प्रयोग को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया । दल में नगर परिषद अमरकंटक के बैजनाथ चंद्रवंशी , उमाशंकर परमार , लकी शुक्ला , तरुण सोनवानी एवं राजेश शुक्ला शामिल रहे ।

व्यापारियों ने दिया आश्वासन

अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 10 एवं अन्य वार्डों के व्यापारियों ने भरोसा दिलाया कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और कपड़े के झोले या थैला का ही उपयोग करेंगे । उन्होंने शासन-प्रशासन को पर्यावरण संरक्षण में पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया ।