नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 2189 मामले निराकृत हुए, 2938 व्यक्ति लाभांवित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कुल 28 खण्डपीठों के माध्यम से 2189 मामलो का निराकरण हुआ

– कुटुम्ब न्यायालय के 7 मामलों में पति पत्नि के बीच सहमति के आधार पर समझौता हुआ

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक अदालत के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील न्यायालयों के माध्यम से कुल 2189 मामले निराकृत हुए। नेश्नल लोक अदालत का शुभारंभ जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार शर्मा, अधिवक्ता संघ शिवपुरी अध्यक्ष विजय तिवारी सहित कई न्यायाधीश व अधिवक्तागण मौजूद रहे।
नेशनल लोक अदालत में जिले की कुल 28 खण्डपीठों के माध्यम से 2189 मामलो का निराकरण हुआ एवं लगभग 2938 से अधिक पक्षकार लाभान्वित हुए। निराकृत मामलों में विचाराधीन मामले 679 एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के मामले 1510 शामिल थे एवं राशि 1 करोड़ 68 लाख 29 हजार 500 रुपए का अवार्ड पारित हुए।
इस लोक अदालत के दौरान बिजली कंपनी व बैंकों के प्रकरण भी सुलझाए गए। बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को विशेष छूट दी गई जिसके कारण बिजली कंपनी के स्टॉलों पर काफी भीड़ रही।
वहीं कुटुम्ब न्यायालय के 7 मामलों में पति पत्नि के बीच सहमति के आधार पर समझौता हुआ। यहां पर पति पत्नि के बीच सहमति होने पर एक दूसरे को फूल माला पहनाकर पुन: एक साथ रहने पर सहमत हुए।

Leave a Comment