देपालपुर । संदीप सेन। बेटमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को बेटमा थाना पुलिस ने इंदौर–अहमदाबाद हाईवे पर एक ट्रक से अवैध रूप से परिवहन की जा रही बड़ी मात्रा में बियर जब्त की है। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3751 को असरूद फाटा के पास रोककर तलाशी ली, जिसमें माउंट 6000 कंपनी की 1200 पेटियां बियर भरी मिलीं। बरामद बियर की अनुमानित बाजार कीमत 33 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है, जबकि जब्त किए गए ट्रक की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इस तरह पुलिस ने कुल 48 लाख 60 हजार रुपये की सामग्री जब्त की है। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक तेजू सिंह पिता शिव सिंह चौहान (47), निवासी ग्राम गुड़वेली, थाना बड़ोद, जिला आगर मालवा को मौके से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया के निर्देशन और थाना प्रभारी मीना कर्णावत के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी कर्णावत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और बियर की सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
