उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 योजना अंतर्गत कृषक सुविधा केंद्र अमडी में जिले में प्रचलित परियोजना क्रमांक 1 एवं 2 के चयनित 28 स्व-सहायता समूहों को प्रति समूह 4 लाख की अनुदान राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह द्वारा विस्तार से मशरूम उत्पादन के संबंध में प्रकाश डाला गया एवं जिले की महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों की आत्मनिर्भर होने एवं मशरूम उत्पादन में जिले को अव्वल स्थान पर लाने को प्रोत्साहित किया गया ।
विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा सभी स्व सहायता समूह के सदस्यों से मशरूम उत्पादन को तकनीकी मार्गदर्शन में करने एवं इस पौष्टिक खेती से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु शासन की अच्छी पहल बताया। उन्होने कहा कि यह खेती स्वास्थ्यवर्धक के साथ साथ आयमूलक एवं बहुआयामी परिणाम देगी। साथ ही मियावकी वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि,जिला परियोजना अधिकारी पुरषोत्तम प्रजापति,उपयंत्री जीतेंद्र मिश्रा, अमित यादव,लोकपाल लोधी,आशीष डोंगरे कृषि विशेषज्ञ मदन साहू, रितेश मुकाती, पंचम सिंह,सोमव्रत पटेल एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विधायक बांधवगढ ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 योजना अंतर्गत अनुदान का किया वितरण
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शिव महापुराण समापन : पूर्णाहूति के साथ भंडारे का हुआ
Raajdhani News
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को आएंगे शिवपुरी
Raajdhani News
शिव महापुराण समापन : पूर्णाहूति के साथ भंडारे का हुआ
Raajdhani News
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को आएंगे शिवपुरी
Raajdhani News