अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ATL की सहायता से निर्मित मॉडल की प्रतियोगिता 28 वा युवा महोत्सव शासन द्वारा आयोजित जिला स्तर में तीन मॉडल चयनित हुए , जिसमें विद्यालय के तीनों मॉडल ने स्थान प्राप्त किया । समूह प्रतियोगिता में सरस्वती विद्यालय के भैया सागर तिवारी 10वीं और भैया प्रतीक पांडे 10 वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किये जिनको ₹7000 का नगद पुरस्कार मिला । एकल मॉडल में भी प्रथम स्थान पवन झारिया 10 वी का रहा इन्हें ₹3000 का नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ साथ ही विद्यालय का तीसरा मॉडल भी तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें भैया संगम साहू 8 वी 1500 रुपए नगद पुरस्कार प्राप्त किया । इनके मॉडल के निर्माण में सरस्वती विद्यालय के व्याख्याता बलराम साहू का मार्गदर्शन भैया लोगो को प्राप्त हुआ । विद्यालय के अध्यक्ष योगेश दुबे , व्यवस्थापक योगेश राजपूत एवं प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी / सदस्य प्राचार्य बृज किशोर शर्मा और पूरा विद्यालय परिवार इन भैंयो के उज्जवल भविष्य की कामना करता है । इन चयनित भैयाओ को अब विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शहडोल भेजे जाएंगे । वहां चयन के बाद राज्य स्तरीय भोपाल और राष्ट्रीय स्तर दिल्ली में इनके मॉडल प्रदर्शित होंगे ।
ATL की सहायता से निर्मित मॉडल का अट्ठाइसवां युवा महोत्सव संपन्न
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शिव महापुराण समापन : पूर्णाहूति के साथ भंडारे का हुआ
Raajdhani News
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को आएंगे शिवपुरी
Raajdhani News
शिव महापुराण समापन : पूर्णाहूति के साथ भंडारे का हुआ
Raajdhani News
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को आएंगे शिवपुरी
Raajdhani News