शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। बीते दिन छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें शहर के प्रतिष्ठित वकील लाडलीमोहन अग्रवाल के पुत्र एवं स्व. श्री रतनलाल जी अग्रवाल के सुपौत्र अर्पित अग्रवाल का चयन हुआ है। अर्पित ने प्रथम प्रयास में ही यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्षत्रय स्वरूप नारायण भान, धर्मेन्द्र शर्मा, विनोद धाकड़, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट अजय गौतम, गोपाल व्यास, अजीत यादव, जनवेद सिंह दोहरे, शंकरलाल गोविल, भीम प्रकाश दोहरे, बहादुर सिंह रावत, नरेन्द्र परिहार, संजय रावत, जितेन्द्र कुमार शर्मा, कपिल रावत, वरुण पाठक, कुलदीप धाकड़, मोनू धाकड़ सहित समस्त एडवोकेट्स व शहर के गणमान्य नागरिक ने अर्पित व उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शिव महापुराण समापन : पूर्णाहूति के साथ भंडारे का हुआ
Raajdhani News
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को आएंगे शिवपुरी
Raajdhani News
शिव महापुराण समापन : पूर्णाहूति के साथ भंडारे का हुआ
Raajdhani News
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को आएंगे शिवपुरी
Raajdhani News