मामले के संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार अमरकंटक तिराहे के पास अनूपपुर जिला अस्पताल का शव वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया है। दुर्घटना के बाद वाहन अपनी साइड छोड़कर अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे छोर रेलवे ऑफिस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिससे वाहन के सामने कांच और दरवाजे के अलावा निचले हिस्से में भी काफी नुकसान देखने को मिला है कयास लगाया जा रहे हैं जिस दौरान यह घटना घटित हुई उसे समय वाहन चालक क्षमता से अधिक रफ्तार पर था तभी तो वहां सड़क और नाली को पार करते हुए रेलवे ऑफिस के बाउंड्री से जा टकराया है।
जिला अस्पताल का शव वाहन हुआ दुघर्टना का शिकार
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1