उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। जिले में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कोतवाली के थाना प्रभारी और फार्मासिस्ट बालेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कान्हा रेंस्टारेंट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी , संभाग अध्यक्ष विनय चतुर्वेदी , डॉ एच सी चौरसिया उपस्थित रहे । थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा ने अपने विचार रखते हुए फार्मासिस्टों दिवस पर फार्मासिस्टों की क्या भूमिका होनी चाहिए और समाज में कैसे कार्य किया जाना चाहिए इस पर प्रकाश डाला और सभी फार्मासिस्टों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाए प्रेषित की। कार्यक्रम को संभाग अध्यक्ष , प्रदेष महा सचिव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सभी फार्मासिस्टों के लिए फार्मेसी से मिलते जुलते सवालों पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सभी फार्मासिस्टों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फार्मासिस्ट अतुल सिंह, शुभम त्रिपाठी,अनमोल असाटी,जावेद हुसैन,अनुराधा सोनी,तेज सिंह, के सी सुथर, शशांक अग्रवाल समेत 10 फार्मासिस्ट इस प्रतियोगिता में विजेता रहे जिन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ं एसईसीएल के सिनियर फार्मासिस्ट के सी सुथर , जिला अस्पताल फार्मासिस्ट सीएस स्टोर इंचार्ज राकेश मिश्रा , ,संभाग सचिव अनुराग तिवारी, प्रिंस छंगवानी,जिला सचिव तेज सिंह ठाकुर , ललित प्रजापति,संजीव सोनी , शशांक अग्रवाल , शंकर सिंह , हेमंत सेन , महिमा गुप्ता फार्मासिस्ट अतुल सिंह,शुभम त्रिपाठी,आशीष तिवारी,अनमोल असाटी,अनुराधा सोनी,हरिहर साहू,कैलाश साहू,जावेद हुसैन,रामावतार सोनी,निलेश सोनी,सहित समस्त फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
जिले में धूम धाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News