अमरकंटक/श्रवण उपाध्याय. मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल है ।पवित्र नगरी अमरकंटक में गत दिनों 24 घंटे की हुई अनवरत तेज वर्षा एवं तेज आंधी तूफान के चलते श्री नर्मदा मंदिर उद्गम परिसर के सामने लगा 15/10 का लगा लाखों रुपए का एलसीडी एवं स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक के चिकित्सक आवास की 15 फुट लंबी चहार दिवाल गिरकर धराशाई हो गई है संतोष की बात यह है कि इससे कोई जन हानि की कोई खबर नहीं है । उक्त एलसीडी में मात्र एक दो बार ही मंदिर एवं शासन की योजनाओं का संक्षिप्त क्लिप प्रसारण हो सका है वह एलसीडी हमेशा बंद ही रहता था वहीं इसके बगल में शहडोल प्रदूषण निवारण मंडल का एक एलसीडी स्क्रीन यथा उचित लगा हुआ है । समाचार लिखे जाने तक एलसीडी का उठाओ नहीं किया जा सका है । एलसीडी गिरने की जानकारी है भी किसी को की नहीं देखने योग्य है । ठीक इसी तरह वर्षा एवं हवा के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की दीवार भी गिर गई थी । अमरकंटक में पूर्व दिनो में भारी वर्षा और तेज हवाओ के चलते पंडित दीनदयाल चौक से कपिलधारा मार्ग बीच एक विशाल पेड़ भी गिर गया था जिसे द्वितीय दिवस हटाया जाकर मार्ग चालू किया गया था । आवागमन अवरुद्ध होने की वजह से पेंड हटाया गया पर मंदिर पास लगे एलसीडी और गिरी दीवाल कब सही होगी कोई बता नहीं पा रहा ।
चली तेज हवाओ से नर्मदा मंदिर पास लगी एलसीडी और प्राथमिक स्वस्थ केंद्र की दीवार गिरी
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अनुपपुर चचाई मार्ग में हुआ भीषण सड़क हादसा तीन की मौत
raajdhaninews1
महिला सैनिक एवं महिला सिपाही ने 7 महिला चोरों को पकड़ा
Raajdhani News
ट्रक से टकराये बाइक सवार 3 की मौत
Raajdhani News
अनुपपुर चचाई मार्ग में हुआ भीषण सड़क हादसा तीन की मौत
raajdhaninews1
महिला सैनिक एवं महिला सिपाही ने 7 महिला चोरों को पकड़ा
Raajdhani News
प्रेमभूषण महाराज के मुख से हुआ रामकथा का वाचन
Raajdhani News
अनूपपुर में 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन
Raajdhani News
भव्य रामकथा की कलश यात्रा
Raajdhani News