उमरिया। देवलाल सिंह। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के सारंगपुर में बाइक सवार तीन लोगों ने पत्रकार की गोली मारकर बीती रात हत्या कर दी. पत्रकार 35 वर्षीय सलमान की हत्या रात 9 बजे रात की की बताई जा रही है। बाइक सवार हत्यारों ने पत्रकार की हत्या उसके मासूम बेटे के सामने ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है।
घटना से क्षुब्ध उमरिया जिले के पत्रकारों ने आज एसपी उमरिया निवेदिता नायडू को पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही ऐसे वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
उक्त ज्ञापन सौंपने के दौरान राजा तिवारी DNN न्यूज़, मेहंदी हसन खबर उमरिया संपादक,दीपक यादव दैनिक भास्कर,बबलू पयासी इंडिया न्यूज,बृजेश श्रीवास्तव सहारा समय, के के शुक्ला स्वतंत्र मत,विकास तिवारी स्वदेश न्यूज़, एजाज खान NDTV,शंकर सिंह जीटीबी,सुनील सोनी बीएमपी न्यूज़,वीरेंद्र प्रभाकर IND न्यूज़, अरुण द्विवेदीIndia ahead न्यूज़, दिनेश भट्ट आज तक, के के मिश्रा न्यूज़18 ,केजी पांडेय TV27,संजय विश्वकर्मा PTI सम्मिलित रहे।
घुलघुली से देवलाल सिंह