स्मगलिंग एवं अवैध व्यापार का सौदागर दरोगा हुआ गिरफ़्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला सतना से स्मलिंग कर कार से लाई जा रही अवैध नशीली कोडीनयुक्त कफ सीरप के मामले में फरार मुख्य आरोपी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनुपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिले में नशे में उपयुक्त होने वाली कोडीनयुक्त कफ सिरप के स्मगलिंग एवं अवैध व्यापार में लगे अपराधियों की पतासाजी कर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही कराई गई। जिसमे दिनांक 23.10.24 को सतना जिले से स्मगलिंग करते मारुति कार क्र. MP65ZA7445 से लाई जा रही 271 नग सीसी अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त ONREX कफ सिरप कीमती 108400 रुपये जप्त की जाकर आरोपी अविनाश विक्टर पिता अनिल विक्टर उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 न्यायालय के सामने अनूपपुर एंव अकित द्विवेदी पिता राजीव द्विवेदी उम्र 31 साल निवासी वार्ड न. 13 पुरानी बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । स्मगलिंग कर रही कार से मौके से मुख्य आरोपी कोमल उर्फ दरोगा राठौर निवासी ग्राम बरीं एवं रविशंकर पाण्डेय निवासी अनूपपुर फरार हो गये थे।

रविवार की सुबह टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन उपनिरीक्षक अजय तेकाम, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा फरार मुख्य आरोपी दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर पिता श्यामलाल राठौर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बर्री अनूपपुर को राजेन्द्रग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पूछताछ पर आरोपी दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर द्वारा बताया गया कि वह जबलपुर होते हुए गुजरात भागने की तैयारी से अनूपपुर छोड़कर निकला था जिसे रास्ते में पुलिस द्वारा राजेन्द्रग्राम में गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा जांच पर पाया गया कि दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर नशे में प्रयुक्त होने वाली कोडीनयुक्त कफ सीरप की जिला सतना एवं जिला रीवा से स्मलिंग कर अनूपपुर नगर एवं आस पास के ग्रामो में बेचा करता था जिसके द्वारा नशे के आदतन व्यक्तियो द्वारा मोबाईल पर सम्पर्क करने पर कफ सीरप की शीशी उपलब्ध करा दी जाती थी। दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर का पूर्व से ही अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के स्मलिंग और विक्रय का आपराधिक रिकार्ड है। दिनांक 09.12.2022 को कोमल प्रसाद राठौर से नशे में प्रयुक्त होने वाली प्रतिबंधित Nitrazepam Tablets जप्त किये जाने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 726/22 धारा 8बी,21,22 नारकोटिक ड्रम्स एण्ड साइक्रोटोपिक सब्सटानसिस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट पंजीबद्ध है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले में लगातार नशे का अवैध कारोबार के आरोपी दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर का जिला बदर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u