अमरकंटक ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता लीक मैच समाप्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

क्वाटर और सेमी फाइनल मैच सत्रह से होंगे प्रारंभ

अमरकण्टक। श्रवण उपाध्याय। – मां नर्मदा की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में 10 सितंबर 25 से आयोजित ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लेकर खेल प्रेमियों और अमरकंटक नगर वासियों का हौसला बढ़ाया । इस खेल में प्रत्येक दिवस अलग अलग मुख्य अतिथि पधार कर खिलाड़ियों का सम्मान और उनका मनोबल बढ़ाया जाता रहा । सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप से नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कैशियर हरि किशन सोनी , रामबाई धर्मशाला के संचालक शिव प्रसाद गौतम , मण्डलम अध्यक्ष श्याम लाल सेन , 10 नंबर वार्ड पार्षद देवानंद खत्री , मेडिकल संचालक अभिषेक त्रिपाठी खिलाड़ियों से परिचय बाद बधाई एवं शुभकामनाएं सभी ने दी ।

इसी तरह मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष युवा मोर्चा आशुतोष सिंह मार्को , राजेश सेन ( बबला ) , मुकेश जी , सोनू जैन , संतोष जयसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय बाद सभी उपस्थित जनों ने उन सबका हौसला अफजाई करते हुए खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किये ।

एक सप्ताह चले लीग मैच खेल समाप्ति बाद अब 16 टीमें मैदान में उतरेंगी जो बुधवार सत्रह तारीख से खेल का क्वाटर और सेमी फाइनल मैच खेलने के लिए आगे शुरुआत करेंगी ।
मैच के प्रमुख विरु तंबोली से पुछने पर बताया कि फाइनल मैच में मुख्य अतिथि कौन रहेंगे तो उन्होंने नाम की घोषणा अभी नहीं किया । लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि खेल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही लोगों की भीड़ और खेल का जज्बा जरूर बढ़ रहा है ।