देपालपुर। संदीप सेन। नगर में इन दिनों वायरल फीवर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात यह हैं कि सरकारी से लेकर निजी अस्पताल और क्लीनिक तक मरीजों से भरे दिखाई दे रहे हैं। महावीर हॉस्पिटल, न्यू इंदौर हॉस्पिटल, चौहान हॉस्पिटल, पाटोदी क्लीनिक, राजा डॉक्टर क्लीनिक, सलमान क्लीनिक, सलाम साहब क्लीनिक और परमार क्लीनिक पर सुबह से ही रोगियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। स्थानीय चिकित्सकों के मुताबिक, वायरल बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में खराश और कमजोरी प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं। डॉक्टर लोगों को सतर्क रहने और बिना चिकित्सक की सलाह के दवाइयों का सेवन न करने की हिदायत दे रहे हैं। डॉ. मनोज पाटोदी ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में प्रतिदिन 90 से 100 मरीज उनकी ओपीडी में पहुँच रहे हैं। अधिकतर मामलों में वायरल फीवर ही सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव और बारिश के बाद बढ़ी नमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। चिकित्सकों ने सुझाव दिया है कि लोग घरों में स्वच्छता बनाए रखें, दूषित पानी और खुले में रखे खान-पान से परहेज करें तथा बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।
