सिरसौद स्कूल में आयोजित हुआ उमंग उत्सव, जीवन में उमंग का महत्व बताया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जीवन कौशल और स्वास्थ्य पर हुई चर्चा

– मानसिक,भावनात्मक और शारिरिक रूप से बच्चों की सेहत को दुरुस्त रखने आयोजित किए जा रहे हैं उमंग उत्सव

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसौद में विद्यार्थियों के लिए उमंग उत्सव का आयोजन किया गया। जीवन में उमंग के महत्व को केंद्र में रखकर यह आयोजन मानसिक,भावनात्मक और शारिरिक रूप से बच्चों की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। सिरसौद स्कूल के आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद भार्गव उपस्थित हुए।
श्री भार्गव ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में तनाव प्रबन्धन बहुत जरूरी है। आज के युवा प्रतिस्पर्धा के चक्कर में अपने मनोविकास में पिछड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब केवल नौकरी पाना नही है। इस नौकरी के दबाब से मुक्त होकर जो शिक्षा ग्रहण करते हैं वे जीवन में सफलता के झंडे गाड़ते हैं। श्री भार्गव ने तमाम लब्ध प्रतिष्ठित लोगों के उदाहरण देकर बच्चों को अपनी जन्मजात प्रतिभा और क्षमताओं को निखारने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम को उपभोक्ता आयोग के सदस्य डॉ अजय खेमरिया ने भी संबोधित किया,उन्होंने बताया कि भावनात्मक रूप से मजबूत शख्स कैसे कठिन से कठिन कार्यों को भी आसानी से कर सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट की चर्चा करते हुए कहा कि दिन में एक बार मेहनत कर पसीना निकालना जरूरी है।
डॉ खेमरिया ने उमंग के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि उमंग का मतलब जोश भी है लेकिन यह जोश होश के साथ संयुक्त नही होता तब जीवन की दिशा और दशा दोनों बिगड़ जातीं हैं।
कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान पर आयोजित भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रस्तुतियां प्रदान की। कार्यक्रम में उमंग केंद्रित एक डाक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। इससे पूर्व विद्यालय में बनाई गई उमंग वीथिका का अवलोकन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में सरस्वती वंदना कक्षा 10 की बालिकाओं ने प्रस्तुत की।कार्यक्रम का संचालन अंशाली गर्ग ने किया। विषयवस्तु का प्रतिपादन तृप्ता त्रिवेदी ने रखा।इस अवसर पर नीतू धाकड़, रानी शर्मा, अशोक झा, रविशंकर जाटव, मनोज अहिरवार, रजनीश त्रिवेदी, विशाल शर्मा, राकेश फौजदार सहित बड़ी संख्या में विधार्थी उपस्थित रहे।अंत में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। तृप्ता त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया।