देपालपुर। संदीप सेन। श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी जोगणिया माता साइकिल यात्रा का शनिवार को देपालपुर में प्रथम पड़ाव पर जोरदार स्वागत हुआ। इंदौर से चित्तौड़गढ़ स्थित प्रसिद्ध जोगणिया माता धाम की ओर रवाना हुए सैकड़ों श्रद्धालु साइकिल यात्रियों का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। यात्रा के नगर प्रवेश पर सामाजिक संगठनों, व्यापारी वर्ग और भक्तों ने मां जोगणिया के जयकारों के साथ स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर मां के दरबार में प्रसादी वितरण और भजन-कीर्तन के साथ भक्तिमय माहौल बना रहा। यात्रा स्वागत कार्यक्रम में तुलसीराम गुर्जर, केदार पंड्या, वीरेंद्र हरिसिंह गुर्जर, सोमिल माली रमेश गुर्जर और दिनेश गुर्जर विशेष रूप से मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने मां जोगणिया का आशीर्वाद प्राप्त किया और साइकिल यात्रियों के उत्साहवर्धन के लिए मंगलकामनाएं दीं। ज्ञात हो कि इंदौर से चित्तौड़गढ़ तक चलने वाली यह साइकिल यात्रा हर वर्ष आयोजित होती है। सैकड़ों भक्तजन साइकिल पर सवार होकर इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल होते हैं। यात्रा का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और सामूहिकता का संदेश देना भी है। देपालपुर पड़ाव से आगे यह यात्रा विभिन्न गांवों-नगरों से होती हुई चित्तौड़गढ़ के जोगणिया माता धाम पहुंचेगी, जहां दर्शन-पूजन कर भक्तजन अपनी यात्रा संपन्न करेंगे।
