अमरकंटक में वाहन दरों , टैक्सी परमिट और परिक्रमा मार्ग परिवर्तन पर प्रशासनिक बैठक आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक। श्रवण कुमार उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक जो यह प्रमुख धार्मिक व पर्यटन नगरी है । अमरकंटक में लगातार बढ़ती पर्यटक एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए परिवहन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में नर्मदा परिक्रमा मार्ग (उत्तर तट से दक्षिण तट तक) के तट परिवर्तन , बाहरी पर्यटकों के लिए वाहन दर सूची निर्धारण , तथा वाहनों के वैध परमिट संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश तय किए गए ।

बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट ने की । इस दौरान आरटीओ सुरेंद्र कुमार गौतम , एसडीओपी नवीन कुमार तिवारी , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह उईके , पार्षदगण , पत्रकार , टैक्सी एवं ऑटो यूनियन पदाधिकारी सहित वाहन मालिक एवं चालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

टैक्सी यूनियनों को एक सप्ताह में दर सूची तैयार करने के निर्देश

एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट ने टैक्सी यूनियनों और वाहन मालिकों को आपसी सहमति से अमरकंटक के सभी दर्शनीय स्थलों एवं परिक्रमा तट परिवर्तन हेतु उचित दर सूची एक सप्ताह में प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए ।
साथ ही , सभी वाहनों को एक माह के भीतर वैध परमिट अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश भी दिए गए ।

कड़ी निगरानी के लिए वाहन विवरण जमा कराना अनिवार्य

वाहनों की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर
मालिक एवं चालक का नाम , मोबाइल नंबर , पहचान पत्र की प्रति
पुलिस एवं नगर पंचायत में जमा कराना अनिवार्य होगा ।

अधिकारियों ने कहा कि धर्मशालाओं , आश्रमों और लॉजों में भी वाहन दर सूची सहित शिकायत नंबर चस्पा कराया जाएगा । वाहनों में भी दर सूची प्रदर्शित करना जरूरी होगा ।

मनमानी वसूली व अभद्रता पर होगी कड़ी कार्रवाई

यदि किसी वाहन चालक द्वारा—मनमाना किराया वसूला गया । पर्यटकों से अभद्र व्यवहार किया गया ।
नियमों का उल्लंघन पाया गया तो तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

बिना परमिट वाहन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध

आरटीओ सुरेंद्र कुमार गौतम ने स्पष्ट कहा कि बिना वैध परमिट कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा । ऑटो चालकों को क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने पर सख्त रोक लगाई गई है ।”

धार्मिक नगरी की गरिमा बनाए रखने के निर्देश

एसडीओपी नवीन कुमार तिवारी ने कहा कि नशे की हालत में वाहन संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है । अमरकंटक एक तीर्थस्थल है अतः पर्यटकों व श्रद्धालुओं से सद्व्यवहार अनिवार्य है ।”