अमरकंटक क्षेत्र में विशेष निगरानी के निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

साल बोरर रोग पर वन विभाग सतर्क

अमरकंटक।  श्रवण कुमार उपाध्याय।  प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा प्राप्त तकनीकी प्रतिवेदन के अनुसार राज्य वन अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय वानिकी वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर ने अमरकंटक क्षेत्र का वैज्ञानिक परीक्षण कर प्रारंभिक स्थिति स्पष्ट की है । प्रतिवेदन में बताया गया है कि अनेक वृक्ष प्रत्यक्ष रूप से साल बोरर रोग की श्रेणी में नहीं आते तथापि संभावित संक्रमण को देखते हुए विभाग ने उच्च स्तरीय निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए हैं ।

वन विभाग ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि साल वृक्षों की सुरक्षा के लिए सतत निरीक्षण , रोग की रोकथाम हेतु तकनीकी उपाय तथा प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत सर्वेक्षण तत्काल किया जाए । वन विभाग ने कहा है कि साल वन संपदा राज्य की महत्वपूर्ण पारिस्थिति की धरोहर है और इसके संरक्षण में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी ।