अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक नगर परिषद के अनेक वार्डो में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह बघेल के निर्देशानुसार तथा स्वच्छता प्रभारी मदन सिंह के मार्गदर्शन में नगर परिषद अमरकंटक के अनेक वार्डो में जा जा कर नुक्कड़ नाटक , कठपुतली डांस दिखा कर लोगो को समझाईस दे बताया गया की जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखे । अपने नगर में कन्हि भी इधर उधर कचड़ा न फैलाए । सुखा और गीला कचड़ा अलग अलग डस्टविन में ही डालें । नदी , तालाब और नालों में कचड़ा न फेंकें । सार्वजनिक स्थलों में साफ सफाई बनाए रखे । प्लास्टिक पॉलिथीन क्षेत्र में प्रतिबंध है । नगरीय प्रशासन भोपाल माध्यम से आए नुक्कड़ नाटक के प्रमुख कलाकार दिलीप मासूम , बिल्लू भट्ट , निर्मला भट्ट , लता ठाकुर और राजकुमार ने मिलकर स्वच्छता जन जागरूकता पर चर्चा कर और कठपुतली , नुक्कड़ नाटक माध्यम से लोगो को समझाईस दे नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया गया और अमरकंटक को नंबर वन बनाया जाय । इस नुक्कड़ नाटक में नगर के प्रबुद्धजनों , नगर वासी और पर्यटक भी सम्मिलित हुए । प्रमुख रूप से मदन सिंह , चैन सिंह मंडलोई , शैलेंद्र तिवारी , संजय तिवारी , आदि ।
नुक्कड़ नाटक, कठपुतली माध्यम से बाजार में किया गया जन जागरूकता
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अनुपपुर चचाई मार्ग में हुआ भीषण सड़क हादसा तीन की मौत
raajdhaninews1
महिला सैनिक एवं महिला सिपाही ने 7 महिला चोरों को पकड़ा
Raajdhani News
ट्रक से टकराये बाइक सवार 3 की मौत
Raajdhani News
अनुपपुर चचाई मार्ग में हुआ भीषण सड़क हादसा तीन की मौत
raajdhaninews1
महिला सैनिक एवं महिला सिपाही ने 7 महिला चोरों को पकड़ा
Raajdhani News
प्रेमभूषण महाराज के मुख से हुआ रामकथा का वाचन
Raajdhani News
अनूपपुर में 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन
Raajdhani News
भव्य रामकथा की कलश यात्रा
Raajdhani News