अनूपपुर: पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में जल्द शुरू होगा नया कोर्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में जल्द शुरू होगा नया कोर्स*

अनूपपुर। तुलसी महाविद्यालय में अध्यनरत स्नातक स्तर के नियमित विद्यार्थियों के लिए आईआईटी दिल्ली के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सर्टिफिकेट कोर्सेस जल्द ही प्रारंभ होने जा रहे है महाविद्यालय में दो सर्टिफिकेट कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं फिनटेक विथ आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का संचालन किया जाना है। यह कोर्सेस आईआईटी दिल्ली के सहयोग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से संचालित किए जाएंगे। जिसके लिए विद्यार्थियों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। कोर्स की अवधि 90 घंटे होगी। दोनों सर्टिफिकेट कोर्सेस में मात्र 8-8 सीटें निर्धारित की गई है। उक्त दोनों कोर्सेस पूर्णतः निशुल्क है। चयनित होने वाले विद्यार्थियों से सुरक्षा निधि के रूप में राशि 1000 रू जमा करवाई जाएगी, जो कोर्स समाप्ति के बाद वापस कर दी जाएगी। इच्छुक विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर को महाविद्यालय भवन में किया जाना है।दोनों सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए गुणानुक्रम अनुसार प्रावीण्य सूची तैयार
की जाएगी जिसका प्रकाशन 7 नवंबर को किया जाएगा।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u