उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया पुलिस द्वारा लंबित प्रकरणो की निकाल हेतु फरार अपराधियों की वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास लगातार जारी है । वर्तमान समय में आईजीआईजीपी शहडोल द्वारा भी न्यायालय में लंबित प्रकरणो के निकाल हेतु मामले में फरार आरोपी जिनके स्थाई वांरट न्यायालय द्वारा जारी किये गये है की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । आईजीपी शहडोल एवं पूर्व से ही जारी पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देश के पालन में उमरिया पुलिस द्वारा 2 स्थाई वांरट को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है जिसमें थाना कोतवाली द्वारा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 119/24 में स्थाई वारंटी जियालाल बैगा निवासी कोहका थाना नौरोजाबाद के गिरफ्तार किया गया है। थाना मानपुर द्वारा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 125/20 में स्थाई वांरटी दिनेश जायसवाल पिता विश्राम जायसवाल निवासी गडरिया टोला चिल्हारी थाना इंदवार जिला उमरिया को गिरफ्तार किया गया है । उमरिया पुलिस द्वारा फरार आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही लगातार जारी है ।
दो स्थाई वारंट गिरफ्तार, थाना कोतवाली एवं मानपुर पुलिस ने पकड़ा स्थाई वारंटी
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News