अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में मंगलवार को नर्मदा नदी के उत्तर तट मुक्ति धाम मैदान में जिला अनूपपुर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ जी और जिला पंचायत सीओ तन्मय महोदय जी तथा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके तथा मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , सीएमओ भूपेंद्र सिंह , पार्षद शक्ति शरण पांडे , दिनेश द्विवेदी , सुखनंदन सिंह , कान्हा तिवारी , देवानंद खत्री , कर्मचारीगण आदि की मौजूदगी में शासकीय उद्यानिकी विभाग से आए नासपाती के पौधे रोपित किए गए । यहां पर लगभग 600 पौधे लगाए जायेंगे जिसमे नासपाती के ज्यादा वृक्ष होंगे । अमरकंटक में नासपाती के पौधो हेतु प्राकृतिक वातावरण बहुत ही बढ़िया रहता है । नासपाती के उद्यान में अनेक प्रजातियां मिलती है जिसमे नास ज्यादा स्वादिष्ठ और कीमती रहता है । अमरकंटक क्षेत्र में हर वर्ष भारी संख्या में वृक्ष लगाए जाते है जिनमे कन्ही कन्ही पर अच्छी हरियाली देखने को मिलती है । रख रखाव के चलते व्रक्षों में बढ़ोत्तरी हो रही है पर जिन जगहों पर सुरक्षा नही हो पाती वन्हा के पौधे नष्ट भी हो जाते है ।
मुक्तिधाम में कलेक्टर महोदय जी ने नासपाती पौधा रोपण किया उसके बाद नगर परिषद को निर्देशित किया की जितने में यह पौधे लगेंगे उनकी सुरक्षा , व्यवस्था कड़ाई से की जावे और फेंसिंग की बाउंड्री पूरी तरह मजबूत रहे ।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अमरकंटक भ्रमण के दौरान शासकीय उद्यानिकी में नासपाती आदि विकास कार्य का जायजा लेने पहुंचे । वन्हा पर सहायक संचालक उद्यानिकी से उन्होंने कहा की अमरकंटक स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी को पर्यटकों के भ्रमण के विकसित करने के निर्देश दिए और उद्यानिकी विस्तार के अंतर्गत नासपाती, चीकू तथा अन्य फलदार पौधो का रोपण सुनिश्चित करते हुए उद्यान को जन आकर्षक बनाया जाय ।
अमरकंटक में कलेक्टर,अध्यक्ष ने मुक्तिधाम में रोपे नासपाती के पौधे
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
कोतवाली पुलिस ने अनूपपुर और शहडोल जिले के 10 जुआरी पकड़े
Raajdhani News
ग्रामीणों के बीच खाकी ने मनाई हर घर दिवाली
Raajdhani News
अनोखे जुड़वां बच्चे को देख लोग हैरान
Raajdhani News
कोतवाली पुलिस ने अनूपपुर और शहडोल जिले के 10 जुआरी पकड़े
Raajdhani News
ग्रामीणों के बीच खाकी ने मनाई हर घर दिवाली
Raajdhani News
ट्रक में लगी आग ड्राइवर क्लीनर जिंदा जले
Raajdhani News
चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को
Raajdhani News