पुलिस विभाग ने साधी चुप्पी
उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा । उमरिया जिले के मे *पाली थाना अंतर्गत क्षेत्र के आमगार और बघननारा के जंगलों में प्रतिदिन लाखों का खुलेआम जुआ फड़ वा बामन परी का खेल चल रहा है वहीं जंगलों में डंके की चोट पर कुछ खिलाड़ी नाल व पैसे लेकर खुलेआम जुआ खिलवा रहे हैं , जबकि ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी पुलिस विभाग को ना हो यहां आए दिन लड़ाई-झगड़ा वा मर्डर जैसे विवाद जुआ फड़ में होते हैं इतना भी नहीं जंगलों के बीच चल रहा लाखों का जुआ में किसकी है सहभागिता, यहां पुलिस के आते ही जुआरियोंरी को लग जाती है सूचना, जुआरियों हो जाते हैं सतर्क,* सूत्रों से मिली *जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पाली,घुनघुटी,शहडोल,धनपुरी के सेठ साहूकार पूंजीपति व रेलवे कर्मचारी से लेकर घुनघुटी,आमगार ,बघननारा के जंगलों में प्रतिदिन लाखों का जुआ तो होता है, लेकिन रविवार का दिन उससे दुगना जुआ यहां बैठाया जाता है,जबकि ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी पाली पुलिस विभाग को ना हो ।