



पीएचई विभाग के स्थापना शाखा का मामला
अनूपपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ कर्मचारियों का कार्यालय समय पर भी आराम की जरूरत पड़ रही है यह नजारा सोमवार की सुबह का है जब कार्यालय के स्थापना शाखा के बड़े बाबू सुबह 11:30 बजे भी आराम पर नजर आए।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर पीएचई विभाग के डिविजन ऑफिस में पदस्थ रामपाल सिंह स्थापना शाखा का काम देख रहे हैं जो आज सोमवार के दिन के लगभग 11:30 बजे अपनी कुर्सी में बैठकर नींद के खटोले में नजर आए। जिस दौरान वह नींद की झपकियां ले रहे थे तो उनकी यह नींद को पत्रकार ने कैमरे में कैद हो गई। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मैं सो नहीं रहा था सरकारी आदेश के बाद कार्यालय जहां 5 दिन के हो चले हैं ऐसे में सोमवार को कार्यालय खुलने के साथ ही स्थापना में पदस्थ बड़े बाबू नींद लेते नजर आए।