– कृषि विज्ञान केंद्र और इससे संबंधित क्षेत्र के कृषकों के खेतों पर पहुंच कर जानेंगे बारीकियां
– कृषि कार्य अनुभव के लिए कृषि छात्रों का दल आया शिवपुरी
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले के कृषि विज्ञान केंद्र पर इन दिनों कृषि महाविद्यालय ग्वालियर बीएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र भ्रमण के लिए आए हुए हैं। कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के 16 सदस्यीय छात्रों का यह दल शिवपुरी में कृषि से संबंधित जानकारी और कृषि कार्य अनुभव के लिए भ्रमण पर है। इस दौरान शिवपुरी में 60 दिनों तक रहकर यह छात्र दल कृषि क्षेत्र व खेती किसानी से संबंधित बारिकियों की जानकारी और खेती की व्यवहारिकताओं के बारे में आवश्यक जानकारी लेगा।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के बीएससी कृषि चतुर्थ के छात्र इन दिनों शिवपुरी के कृषि विज्ञान केंद्र पर कृषि क्षेत्र व्यवहारिक ज्ञान और कार्य अनुभव के बारे में रूबरू हो रहे हैं। इन्हें यहां पर कृषि विज्ञान केंद्र के संचालन, खेती किसानी से संबंधित आवश्यक जानकारी जिसमें किसानों के खेतों पर जाकर बोवनी, फसलों का रखरखाव व कीटों से बचाव सहित अन्य कृषि की सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारियां प्रदान की जा रही हैं।
कृषि महाविद्यालय ग्वालियर से आए छात्र राम प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि ग्वालियर से 16 सदस्य छात्रों का दल आया हुआ है और यहां पर कृषि विज्ञान केंद्र एवं अन्य किसानों के खेतों पर जाकर कृषि संबंधित आवश्यक जानकारियां ले रहे हैं जिससे वह अपने पाठ्यक्रम के अलावा भी अन्य जानकारी के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में अपने ज्ञानार्जन को बढ़ा सकें।
शिवपुरी कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एमके भार्गव ने बताया कि ग्वालियर से छात्र अपनी पढ़ाई के अलावा यहां पर 60 दिनों तक रहकर कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के संपर्क में रहकर स्थानीय कृषकों से बातचीत व खेतों में जाकर कृषि की व्यवहारिक जानकारियां लेंगे जिससे वर्तमान में कृषि की क्षेत्र की में क्या चल रहा है किस तरह की आवश्यक जानकारी होती है वह इन छात्रों को मिल सकें।