



शहडोल। अखिलेश मिश्रा। जिले के बरुका गांव से बंजारा समाज के द्वारा भव्य रूप से शोभायात्रा गुरुवार को निकाली जाएगी आपको बता दें कि भगवान बाबा रामदेव जी महाराज के 640 वे अवतरण दिवस के अवसर पर यह शोभायात्रा बरुका गांव से निकलकर नगर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगी इस शोभायात्रा पर हजारों की तादात में बंजारा समाज के लोग मौजूद रहेंगे,उक्त शोभा यात्रा रोहानी बंजारा के नेतृत्व पर बरुका गांव से निकाली जाएगी।