मुख्यमंत्री कार्यक्रम में गए 8 लोग खा गए 160 लोगों का खाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ग्राम पंचायत मौहरी में गजब का भ्रष्टाचार, मुख्यमंत्री कार्यक्रम में गए आठ लोग, दिखाये गये अस्सी, खा गए 160 थाली खाना और पी गए 160 बोतल पानी
सरकारी खजाने के लूट की ऐसी कहानी ना जो कही देखी गई और ना सुनी गई
अनूपपुर। जिला के अंतर्गत जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मौहरी भ्रष्टाचार के ऐसे ऐसे कारनामों से सुशोभित हो रहा है कि यहाँ के भ्रष्टाचारी सचिव और सरपंच को भ्रष्टाचार के मामले में मध्य प्रदेश के सबसे नंबर वन सचिव और सरपंच का खिताब दिया जाए तो वह भी उनके लिए कम पड़ जाएगा। इसके बावजूद जिला पंचायत के जिम्मेदारों का संरक्षण और जैतहरी जनपद पंचायत के जिम्मेदारों का यहाँ के भ्रष्टाचार के प्रति अंधा गूंगा बहरा बन जाना यहाँ के भ्रष्टाचारी सरपंच और सचिव के हौसले को बुलंद कर रहा है जो इस समय जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कहा जाता है कि भ्रष्टाचारी हमेशा इस अवसर की तलाश में रहते हैं कि कब उन्हें मौका मिल जाए और वह भ्रष्टाचार की एक नई इबारत लिख दें क्योंकि यह भ्रष्टाचारी ग्राम पंचायत की जिम्मेदार सचिव और सरपंच के पद पर बैठे हैं तो उनके पास मौके की कमी है और ना इनके भ्रष्टाचार के उजागर होने का। एक ऐसा ही कारनामा जो सामने आया है मामला है 10 अक्टूबर को राज्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कोतमा में आगमन का और वहां पर भीड़ का हिस्सा बनाने के लिए जारी किए गए सरकारी फरमान के अवसर का फायदा उठाते हुए मौहरी के सरपंच और सचिव ने भ्रष्टाचार की एक नई गाथा लिख डाली।
मुख्यमंत्री की जनसभा में जाने के लिए इन्होने एक गाड़ी करते है जिसका किराया 3000 देते हैं जिसका सीधा-सीधा मतलब निकाला जा सकता है कि यह गाडी बोलेरो ही रही होगी लेकिन इसके बाद कार्यक्रम में जाने के नाम पर यह 80 लोगों को दो बार काबिल लगते है कुल 160 थाली होती है और यही नहीं यह 160 पानी का बोतल भी खरीदते हैं जिसका भी बिल लगाए हैं। नया गॉसिप एक ऐसी गाड़ी जिसमे आठ से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते है उसमें इन्होंने 80 लोगों का मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाना दिखा दिया प्रशासन को यह नहीं भी झूठ लगा इधर भ्रष्टाचार की गंगा भी बहा दिया, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी जनपद पंचायत जैतहरी के जिम्मेदार और जिला पंचायत के जिम्मेदार खामोश हैं या यह भी कहा जाए कि यहाँ के भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण दे रहे हैं और अंधा गूंगा बहरा बनकर ऐसे फर्जी बिलों को पास कर दे रहे हैं।
बिल की जानकारी 
* रेस्टोरेंट का नाम: प्रेम शंकर रेस्टोरेंट
* लंच: 80 थाली (दर 70.00) – कुल 5600
* पानी: 80 बोतल (दर 20.00) – कुल 1600