अनूपपुर: छात्र हित में एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, रखी यह मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

छात्र हित में एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, रखी यह मांग
महाविद्यालय के एनएसयूआई अध्यक्ष सागर सिंह पट्टावी के नेतृत्व में प्रदर्शन


अनूपपुर। एनएसयूआई जिला महासचिव संगठन प्रभारी रितेन्द्र सिंह के अगुवाई में समस्त छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे उसने मांग रखी है कि छात्रों को हो रही समस्याओं का निराकरण किया जाए।
शासन द्वारा पिछले 6 वर्षों से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी गई है जिससे राजनीति की एक नई पीढ़ी को रोकने का कार्य कर रहे हैं। हमारी मांग है कि छात्र संघ चुनाव प्रारंभ किया जाए। प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले में कार्यवाही तो हुई किंतु इसमें न तो जिम्मेदारी तय की गई और न ही जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही की गई, एनएसयूआई यह मांग करती है कि नर्सिंग घोटाले पर जिम्मेदारी तय की जाए तथा जिम्मेदारों पर ठोस कार्यवाही की जाए।
छात्रवृत्ति पोर्टल में विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए छात्रवृत्ति पोर्टल को छात्रों के लिए सुगम बनाया जाना आवश्यक है, तथा छात्रवृत्ति पर लोक सेवा गारंटी कानून बनाया जाना चाहिए तथा समय पर छात्रवृत्ति भुगतान न करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाया जाना चाहिए।

Leave a Comment