मध्य प्रदेश सरकार के कदम का स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश राज्य कार्य कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट विजेंद्र सोनी ने बयान जारी कर कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में राज्य परिवहन सेवा फिर से प्रारंभ करने पर विचार करना प्रारंभ किया है जो एक स्वागत योग्य कदम है और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सरकार को इसके लिए साधुवाद देते हुए इस पर शीघ्र अमल करने की मांग करती है ताकि जल्द से जल्द प्रदेश की जनता खास तौर पर ग्रामीण मार्गो और छोटे शहर कस्बों की जनता को सुलभ सस्ते और सुरक्षित यातायात व्यवस्था मुहैया हो सके और प्राइवेट बस माफिया की लूट-खसोट और गुंडागर्दी से छुटकारा मिल सके। उल्लेखनीय है कि राज्य परिवहन को पुनः शुरू करने की मांग सबसे पहले भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने की थी और 30 अगस्त को सफल राज्य व्यापी आंदोलन किया था जिसे जनता का व्यापक समर्थन मिला था। पार्टी ने घोषणा की है कि अगर राज्य सरकार ने जनहित में शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो पार्टी आंदोलन का अगला कदम शीघ्र उठायेगी।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u