शहडोल। अखिलेश मिश्रा। गुरुवार को बंजारा समाज के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई है,आपको बता दे की जय बाबा रामदेव जयंती के अवसर पर यह शोभायात्रा बरूका गांव से निकाली गई है,जहां शोभा यात्रा बाणगंगा होते हुए नया बस स्टैंड से बुढार चौक होकर जय स्तंभ चौक एवं बाणगंगा मैदान तक पहुंची है,इस शोभा यात्रा में सैकड़ो की तादाद पर बंजारा समाज के लोग मौजूद रहे हैं, यह शोभा यात्रा बंजारा समाज के रोहिणी बंजारा के नेतृत्व पर निकाली गई है,जहां जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत भी किया है, शोभा यात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी,जहां सुरक्षा के काफी इंतजाम पुलिस विभाग के द्वारा किए गए थे, समाज के लोगों ने यातायात नियमों का पालन करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई है।
जय बाबा रामदेव जयंती के अवसर पर बंजारा समाज के द्वारा धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1